प्रसंग : केन्द्र सरकार ने अधिसूचना जारी कर तुंगनाथ के प्राचीन मंदिर को राष्ट्रीय महत्व का स्मारक घोषित किया।
तुंगनाथ मंदिर
- यह उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले में स्थित है ।
- यह 3680 मीटर की ऊँचाई पर स्थित दुनिया का सबसे ऊँचा शिव मंदिर है।
- यह ‘पंच केदार’ में से एक है और मान्यता है कि यह लगभग 1000 साल से भी अधिक प्राचीन है।
पंच केदार
‘पंच केदार’ गढ़वाल हिमालय में स्थित भगवान शिव के पाँच पवित्र मन्दिरों का एक समूह है।
ऊँचाई के अनुसार ‘पंच केदार’ मन्दिरों की अवस्थिति इस प्रकार है :
- तुंगनाथ मंदिर 3,680 मीटर या 12,070 फीट
- केदारनाथ मंदिर 3,583 मीटर या 11,755 फीट
- रुद्रनाथ मंदिर 3,559 मीटर या 11,677 फीट
- मध्यमहेश्वर मंदिर 3,490 मीटर या 11,450 फीट कल्पेश्वर मंदिर 2,200 मीटर या 7,200 फीट