प्रसंग : राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन (NMCG) ने राष्ट्रीय नगर कार्य संस्थान (NIUA) के सहयोग से ‘रिवर–सिटीज एलायन्स (RCA) वैश्विक संगोष्ठी : अन्तरराष्ट्रीय नदी–संवेदनशील शहरों के निर्माण के लिए साझेदारी’ का आयोजन
उद्देश्य
- सदस्य शहरों को उन बिन्दुओं पर संवाद तथा सूचनाएँ साझा करने के लिए एक मंच प्रदान करना, जो शहरी नदियों के स्थायी प्रबंधन, सर्वोत्तम प्रथाओं को साझा करने तथा नवाचार का समर्थन करने की दृष्टि से महत्वपूर्ण हों।
कार्ययोजना
- इस एलायन्स में शुरुआत में देहरादून, ऋषिकेश, हरिद्वार, श्रीनगर, वाराणसी, कानपुर, प्रयागराज, फर्रुखाबाद, मिर्जापुर, मथुरा, बिजनौर, अयोध्या, पटना, भागलपुर, बेगूसराय, मुँगेर, साहिबगंज, राजमहल, हावड़ा, जंगीपुर, हुगली, चिनसुराह, बेहरामपुर, महेशतला, औरंगाबाद, चेन्नई, भुवनेश्वर, हैदराबाद, पुणे, उदयपुर तथा विजयवाड़ा सहित कुल 30 शहरों को सम्मिलित किया गया।
- यह एलायन्स भारत के सभी नदी–शहरों के लिए खुला है। कोई भी नदी–शहर किसी भी समय इस एलायन्स में शामिल हो सकता है।
- इसके तहत राज्य सरकारें पहचाने गए प्रदूषित नदी–खण्डों की जल–गुणवत्ता की बहाली के लिए कार्ययोजनाओं को लागू करेंगी।
सम्बन्धित राज्य/संघ राज्यक्षेत्र के मुख्य सचिव द्वारा राज्य स्तर पर और जल शक्ति मंत्रालय के सचिव की अध्यक्षता में केन्द्रीय निगरानी समिति द्वारा केन्द्रीय स्तर पर नियमित रूप से कार्यान्वयन की निगरानी की जाएगी।